सौरभ पाण्डेय
———————————————-
गोरखपुर। भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में पृथ्वी के जलस्तर को बनाये रखने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान देना होगा। यह बातें शनिवार को यूनिसेफ के सलाहकार धर्मेंद्र कुमार ने जंगल हरपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण कार्य के लेआउट के दौरान कही । ब्लाक के तकनीकी सहायक की मौजूदगी में शोक पीट बनाने के लिए लेआउट कराया गया। जंगल हरपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार मद्धेशिया की मौजूदगी में अवधेश कुमार के यहां वर्षा जल संरक्षण के लिए शोक पीट के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किया गया। यूनिसेफ के तकनीकी सलाहकार एमजे बेग ने कहा कि भूमि का जलस्तर दिन ब दिन नीचे जा रहा है। ऐसे में वर्षा का पानी शोक पीट के माध्यम से बचाकर जलस्तर को नीचे जाने से रोका जा सकता है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत तरकुलहां में स्थित ग्रामीण सचिवालय पर प्रधान योगेंद्र कुमार की मौजूदगी में ग्रामीणों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही जल जनित विभिन्न प्रकार के रोगों से कैसे बचा जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। इंडिया मार्का-टू हैंड पम्प के रख रखाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध कराते हुए उनका हैंडवाश कराया गया। इस दौरान आशा कांति देवी के साथ ही ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।