महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सर्वे की कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही। राज्य जीएसटी विभाग को डाटा एनालिसिस एवं इंटेलिजेंस से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग की तरफ से सोमवार को प्रदेश के 71 जनपदों में 248 टीमों के माध्यम से 290 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई।
जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को महराजगंज नगर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जांच टीमों ने दुकानों पर बिक्री कर से संबंधित सभी दस्तावेज खंगाले। साथ ही आनलाइन व आफलाइन खरीदारी संबंधी कागजात भी देखे। राज्य कर विभाग को सूचना मिल रही थी कि कई व्यापारी बिना बिल के माल की बिक्री कर बड़े पैमाने में टैक्स चोरी कर रहे हैं। ऐसे में राज्य कर विभाग के साथ स्थानीय टीमों ने पुलिस के सहयोग से विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिले भर के व्यपारियों में इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है, सभी चौराहों के व्यपारियो ने अपना शटर गिरा दिया, बाजारों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान दुकानों के पूरे स्टॉक का विवरण नोट किया गया है। यह मिलान किया जा रहा है कि स्टाक घोषित है या अघोषित। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।