महराजगंज। लॉकडाउन में गरीबों को सस्ते दर पर राशन वितरण में कोटेदार धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राशन में घटतौली पर शुक्रवार को एक सरकारी राशन विक्रेताओं का कोटा निलंबित कर दिया गया
शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन राशन वितरण में हो रही अनियमितता की जांच में यह कदम उठाया गया। राशन में घटतौली पाए जाने पर दोषी परतावल ब्लॉक के पिपरिया गांव के कोटेदार राजेन्द्र सोनी का कोटा निलंबित कर दिया गया है
दिनांक 1 मई को संयुक्त आयुक्त खाद्य तथा रसद गोरखपुर मंडल द्वारा दुकान का जांच किया गया, जिस में 14 लोगों का बयान दर्ज किया गया जिस में 9 कार्डधारको ने बताया कि राशन कम दिया गया अनियमता मिलने पर पिपरिया का कोटा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है