20241113_062049

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अमृत महोत्सव पर आयोजित किया गया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम

भटहट — क्षेत्र के बरगदहीं में स्थित किसान इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कॉलज के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया । केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी बीएल पाल ने कहा कि देश आजादी का 75 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए अमृत महोत्सव मना रहा है । कॉलेज में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राष्ट्रभक्ति , स्वतंत्रता दिवस , देश के अमर बलिदानियों व स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित सवाल पूछे गए । जिसमें सही उत्तर देने वाले 20 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता को पूर्व उपनिदेशक पीआईबी सुधीर पांडेय ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर रुद्रनारी उत्थान समिति की जिला प्रभारी रोशनी गुप्ता , प्रधानाचार्य अनिता राय आदि लोग मौजूद रहे ।