20241113_062049

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्माण कराए गए पुलवामा शहीद स्मारक का हुआ उद्दघाटन

महराजगंज। जम्मू काश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए बीर सैनिकों की याद में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान द्वारा नौतनवा के दक्षिणी छोर पर निर्माण कराए गए पुलवामा शहीद स्मारक का उद्दघाटन कल 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के पावन अवसर पर देर शाम पूरे विधि विधान के साथ किया गया जिसमें पुलवामा में शहीद हुए अपने जनपद के लाल पंकज कुमार त्रिपाठी के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी, मान0 विधायक अमन मणि त्रिपाठी तथा गुड़डू खान द्वारा नौतनवा के रिटायर्ड सैनिकों के समक्ष रिबन काटकर तथा अमर ज्योति जलाकर संयुक्त रूप से किया तथा उन बीर सपूतों को नमन किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वाएड ने बखूबी निभाया।
उद्दघाटन अवसर पर SSB के जवानों तथा NCC के कैडटो द्वारा परेड कर सलामी दी गयी तथा शहीद स्मारक पर विधायक, पालिका अध्यक्ष,शहीद के पिता तथा कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा की माता सुमित्रा देवी द्वारा रिच (पुष्पचक्र) अर्पित किया गया।
इस अवसर पर शहीद के पिता ने बताया कि “चेयरमैन जी द्वारा निर्माण कराए गए शहीद स्मारक का आज उद्दघाटन करने का हमें सौभाग्य मिला जिससे पुलवामा की घटना मेरे दिल मे फिर से ताजा हो गयी।
मान0 विधायक ने बताया कि “पुलवामा की घटना हिंदुस्तान के दिल पर किया गया एक कायराना घटना थी जिसे हर हिंदुस्तानी सदियों तक याद रखेगा।
वही कार्यक्रम के आयोजक पालिका अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि “पुलवामा की घटना जिले के होनहार व वीर पुत्र पंकज कुमार त्रिपाठी की शहादत के रूप में याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,जिला पंचायत सदस्य वसीम खान,बन्टी पाण्डेय, मेजर जगदीश यादव,रिटायर्ड सैनिक हरीबहादुर गुरुंग,डमर बहादुर,रामकुमार, हेम बहादुर गुरुंग,मोहन थापा,नर बहादुर, विजय थापा, प्रह्लाद प्रसाद,प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम, धीरेन्द्र सागर,राजकुमार गौड़,राजकुमार अग्रहरी, अनुज राय के अलावा पालिका के सभासद गण तथा मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।