सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत भटहट विकास खंड के 28 ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने के लिए जमीन चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू हो गई है । गुरुवार को जल निगम एवं सरकार द्वारा नामित कार्यदाई संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी ( एनसीसी लिमिटेड ) हैदराबाद की टीम द्वारा ग्राम पंचायत जैनपुर , फुलवरिया , बूढ़ाडिह , चकरामपुर , चिउराडिह , महरी , सोहसां , जंगल हरपुर में चिन्हित जमीनों का सर्वे किया गया । एनसीसी लिमिटेड के जेई संजीव कुमार ने बताया कि यूपी जल निगम को इस कार्य के लिए नोडल बनाया गया है । जल जीवन मिशन के सभी प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता जल निगम की निगरानी में किया जाएगा । भटहट के 28 ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक बनाने के लिए डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की मदद से जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है । जैसे-जैसे ग्राम पंचायतों से भू आवंटन का प्रस्ताव मिलता जाएगा । वैसे वैसे तत्काल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) बनाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा । भटहट ब्लाक के 64 ग्राम पंचायतों में से आठ गांव पहले से पाइप लाइन परियोजना से आच्छादित है। 28 गांवों में ओवरहेड टैंक बनने से लगभग एक लाख की आबादी को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी । इस दौरान यूनिसेफ के सलाहकार धर्मेंद्र कुमार , लेखपाल संजय कुमार , अशोक चौरसिया , कपिल पति त्रिपाठी , सर्वेंद्र कुमार सिंह , नरेंद्र बहादुर यादव , प्रियनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।