20241113_062049

प्रधानी की तैयारी: प्रत्याशियों की जेब ढीली कर रहा बर्ड फ्लू, यह है वजह

महराजगंज। आजकल पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म है । हर तरफ बस चुनाव को लेकर चर्चा नजर आ रही है । कोई इस प्रत्याशी को विजयी बना रहा है तो कोई उस प्रत्याशी को । लेकिन बात सबकी जुबां पर पंचायत चुनाव की ही हो रही है । इस बीच तेजी से फैल रहे “ बर्ड फ्लू ” ने प्रत्याशी बने लोगों का सरदर्द बढ़ा दिया है । लोगों के मन में यह बैठ गया है कि वे मुर्गा या मुर्गी के मांस के सेवन से बीमार हो सकते हैं सो वे इन मांसाहारी भोजन से किनारा कर रहे हैं और प्रत्याशियों से दावत के लिए अन्य प्रजातियों के मांस सेवन की बात कह रहे हैं जो कि प्रत्याशियों की जेब ढ़ीली करने को काफी है ।
प्रत्याशियों की हालत ऐसी है कि खुद को चुनाव में उतार कर ऐसी मांगों के आगे न उन्हें निगलते बन रहा है और न उगलते । फ़िलहाल आरक्षण की स्थिति साफ न होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है । कई प्रत्याशी इस आस में खर्च पर खर्च किये जा रहे हैं कि इस बार उनका आरक्षण तय है ।
फ़िलहाल जनता प्रत्याशियों को अपनी कसौटी पर कस रही है और उन्हें कोई जवाब न देते हुए चुप्पी साध बैठी है ।