20241113_062049

महराजगंज: पंचायत चुनाव की तैयारी जोरो पर, डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

महराजगंज। वर्ष-2015 के सामान्य निर्वाचन के बाद नगरीय निकायों के सृजन/सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डो के आंशिक परिसीमन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुधवार को सम्पन्न हुईं। बैठक में शासनादेशानुसार परिसीमन के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतवार जन संख्या का अवधारण सुनिश्चित करने के लिए वर्ष-2011 की जनसंख्या को आधार माना गया है, जिसकी कार्यवाही शुरू हो गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार करने व उसका प्रकाशन करने की कार्यवाही चलेगी, प्रस्तावित प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियों को 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर, 2020 तक प्राप्त किया जायेगा। 27 दिसम्बर, 2020 से 02 जनवरी, 2021 तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और 03 जनवरी, 2021 से 06 जनवरी, 2021 तक प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सदर एसडीएम साई तेजा सीलम, वीडियो, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।