20241113_062049

सेहत के प्रति सचेत रहें गर्भवती-डॉ.रोमा

पीएमएसएमए दिवस पर हुई गर्भवतियों की जांच

सदर सीएचसी पर आयीं 42 गर्भवती में से चार मिली उच्च जोखिम

महराजगंज, 09 फरवरी 2021
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर जिला अस्पताल सहित 14 अस्पतालों पर जांच कराने पहुँची गर्भवतियों की जांच और टीकाकरण मंगलवार को किया गया। सदर सीएचसी पर गर्भवती की जांच के दौरान महिला चिकित्सक डॉ .रोमा गुप्ता ने बताया कहा कि स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। ऐसे में सभी गर्भवती अपने सेहत के प्रति को लेकर सचेत रहें।
उन्होंने कहा कि गर्भवती होने का पता चलते ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पंजीकरण कराएं। सभी गर्भवती गर्भावस्था में कम से कम चार जांच जरूर कराएं क्योकि जब माँ स्वस्थ रहेगी तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी।
सदर सीएचसी पर पहुँची गर्भवतियों की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खून, पेशाब, रक्तचाप, वजन, पेट एवं कोरोना आदि की जांच की गयी। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को खानपान सही रखने की भी सलाह दी गयी।
डॉ.रोमा गुप्ता ने गर्भवतियों की जांच के दौरान आयरन व कैल्शियम की गोली तथा खानपान सही रखने के लिए सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान अतिरिक्त भोजन जरूरी है। दूध, पनीर,ताजा मौसमी फल, दाल, हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लें। सदर सीएचसी पर कुल 42 गर्भवती की जांच हुई, जिसमें चार गर्भवती उच्च जोखिम मिली।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सूर्य प्रताप सिंह ने सभी गर्भवतियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रहने और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जांच कराने आयी महिलाओं की कोरोना जाँच भी कराने के लिए कहा।

पीएसएमए दिवस पर दूसरी बार जांच कराने सदर सीएचसी आयी मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठिया निवासीनी प्रेमशिला ने बताया कि उसके पेट में दर्द तथा गैस की शिकायत रहती है। डॉक्टर ने चेक करके आवश्यक जांच कराने की सलाह दी है। पहली बार जब जांच कराने आयी थी तो कैल्शियम और आयरन की गोली मिली थी।

दूसरी बार जांच कराने आयी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत करमहा टोला प्रतापपुर निवासीनी किरन ने बताया कि उनके पैर और पेड़ू में दर्द रहता है। चिकित्सक ने बीपी, शुगर की जांच तथा अल्ट्रासाउंड कराने की सलाद दी है। वह जांच कराने अपने गांव की आशा कार्यकर्ता मीरा देवी के साथ आयी है।

गर्भवती कब-कब कराएं जांच

-पहली जांच माहवारी छूटने के तीन माह के भीतर
-दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे व छठें महीने में
-तीसरी जांच गर्भावस्था के सातवें से आठवें महीने में

-चौथी जांच गर्भावस्था के नवें महीने में

क्या है पीएमएसएमए

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान गर्भवती की प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया। इस अभियान के तहत लाभार्थियों की हर माह के नौ तारीख को प्रसव पूर्व निःशुल्क देखभाल ( जांच और दवाओं) की सुविधा प्रदान की जाती है।