IMG-20250312-WA0001

परतावल:स्टेट जीएसटी की टीम ने कपड़े की दुकान पर मारा छापा

महराजगंज:नगर पंचायत परतावल के परतावल चौराहे के पनियरा रोड़ पर स्थित फाइन ड्रेसेज ( बिहारी ) की दुकान पर सोमवार को दिन में एक बजे स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया,छापेमारी की खबर से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों का शटर गिरने लगे खबर लिखे जाने तक स्टेट जीएसटी की टीम फाइन ड्रेसेज बिहारी के पर जांच कर रही है