महराजगंज जिले के 18 माह पुराने ग्राम पंचायतों का मनरेगा के सामग्री मद का भुगतान आज तक नहीं हो पाया। इसी का नतीजा है कि इस समय लगभग 90 करोड़ का अभी तक भुगतान हो पाया है, इसको लेकर प्रधान संगठन महराजगंज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों ग्राम प्रधान जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, प्रधान संगठन महराजगंज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी ने बताया कि उधार भुगतान नहीं होने के बावजूद ब्लाक प्रशासन धड़ाधड़ पक्के कामों की स्वीकृति देता गया। जिसका नतीजा रहा कि ग्राम पंचायतों की देनदारी लगातार बढ़ती गई। अब ग्राम प्रधानों ने निस्तारण न होने तक काम कराने से हाथ खड़ा कर दिया है। ग्रामीण विकास की धूरी मनरेगा यानि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सामग्री मद में ग्राम पंचायतों का लगभग 90 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। पिछले दो वित्तीय वर्ष से सामग्री मद की धनराशि का भुगतान नहीं होने से ग्रामीण विकास प्रभावित हो रहा है। समय पर भुगतान नहीं कराया गया तो सभी ब्लाकों के ग्राम प्रधान कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर जिला संरक्षक विरेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे, जिला उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह, डा अवध किशोर, जिला महामंत्री अमरजीत साहनी, राजू सिंह, सदर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिंह, निचलौल ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव, नीरज पटेल, सिसवा ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानन्द पटेल, घुघली ब्लाक अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, फरेन्दा ब्लाक अध्यक्ष रामप्रताप यादव , लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष रघुनाथ पटेल, ओमप्रकाश पांडेय, राजाराम यादव, पिंटू गुप्ता, सुरेन्द्र भारती, उदयभान, तमाम प्रधान सहित ब्लाक एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।