एसपी से शिकायत कर न्याय का किया मांग
परतावल,महराजगंज,सूबे के मुखिया भले ही अपने पुलिस कर्मियों को जनता से शालीनता से पेश आने की हिदायत दे रहे हो ,लेकिन इसका पुलिसकर्मियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बेलराई में उजागर हुआ है। न्यायालय के आदेश का पालन कराने गए एक दारोगा व सिपाही ने प्रधान पति पर ही अपनी गुंडई दिखानी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बेलराई में ग्राम प्रधान द्धारा खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा था। खड़ंजा निर्माण की जगह पर ग्राम सभा के ही एक व्यक्ति द्धारा स्थगन आदेश लाकर निर्माण रोक दिया गया। उक्त स्थान पर ग्राम प्रधान ने निर्माण रोक दिया। मंगलवार को उसी स्थान पर कतरारी चौकी के दरोगा हरिगोविंद सिंह व हेड कांस्टेबल रूआब अली के मौजूदगी में एक व्यक्ति द्धारा नाली खुदवाया जाने लगा। जानकारी होने पर प्रधान पति मनोज कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। आरोप है कि वहां मौजूद दरोगा व सिपाही ने प्रधान पति को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दिया गया तथा जबरन चौकी पर बैठाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।