सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:- सहजनवां थाना क्षेत्र के में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी घघसरा विरेंद्र चौधरी द्वारा पत्रकारों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मंगलवार को ग्राम पुंडा निवासी संतोष कुमार की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। घघसरा ग्राम विकास अधिकारी विरेंद्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के फेसबुक आईडी पर मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया। पत्रकारों के लगातार सवालों से बचने के लिए उन्होंने देर रात अपने फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया ।
ग्राम विकास अधिकारी घघसरा वीरेंद्र चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमने बड़े पत्रकारों की भूमिका पर सवाल उठाया था। गलती का जब एहसास हुआ, तो हम आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिए। सहजनवां थानाध्यक्ष सहजनवा संतोष कुमार यादव ने कहा कि-ग्राम विकास अधिकारी के आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान लेते हुए मुकदमा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । मीडिया को इस प्रकार अपमानित नहीं किया जा सकता। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है।