महराजगंज। परतावल उपकेंद्र के पनियरा फीडर से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ता पिछले 48 घण्टो से लो वोल्टेज से परेशान है। गर्मी के मौसम में लो-वोल्टेज की समस्या बड़ी है। लो वोल्टेज के चलते पंखा कूलर नहीं घूम रहे हैं और फ्रीज भी काम नहीं कर रहे हैं। लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र में कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। दिन में समस्या कुछ कम रहती है लेकिन रातभर लो-वोल्टेज के कारण कूलर पंखे नहीं चलते, पनियरा फीडर के लोगों के लिए बिजली अक्सर परेशानी का सबब बना रहता है। जिसके कारण फीडर से जुड़े ग्रामीणों में विद्युत विभग की कार्यशैली को लेकर जमकर आक्रोश व्याप्त है।