
महराजगंज पुलिस ने हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मुठभेड़ में एक चोर को गोली लगी है आरोपियों के पास दो किलों के करीब चांदी दस ग्राम सोना पांच हजार नगदी बरामद कर लिया है जानकरी के अनुसार अंतरराज्यीय चोर गिरोह के बदमाशों से महराजगंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक घायल हो गया जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया पुलिस ने गिरोह से हाजी ज्वेलर्स परतावल में हुए चोरी का कुछ सामान भी बरामद कर लिया सभी आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के फिराक में है श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया नहर के पास सूचना पर पुलिस कार्यवाई शुरू किया एसपी के निर्देश पर श्यामदेउरवा,पनियरा,भिटौली,नौतनवा के थाना पुलिस के साथ जिले की स्वाट व एसओजी टीम ने बदमाशों का घेरना शुरू किया इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक चोर को पैर में गोली लगी जबकि तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया घायल चोर को पुलिस ने इजाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई जहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घायल चोर की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के एक ही गांव के है जानकरी के अनुसार गोली लगने वाले कि पहचान बबलू पुत्र रोशन ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाजहापुर के रूप में हुई जानकारी के अनुसार सभी एक ही गांव के है सभी अपराधियों के विरुद्ध यूपी के कई जिले के कई थाने के मुकदमा दर्ज है
एसपी ने सात टीमों का गठन कर सौंपी थी जिम्मेदारी
परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की परतावल चौक के पनियरा रोड पर हाजी ज्वेलर्स (आभूषण ) की दुकान हैं। 5 दिसंबर की देर रात चोर पीछे से नकब काटकर दुकान के अंदर घुस गए, दुकान में रखा दस किलो चांदी और सौ ग्राम सोना सहीत 40 हजार नकदी चोर उठा ले गए। एसपी सोमेन्द्र मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की तलाशी के लिए सात टीम का गठन कर दिया। इसके अलावा एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटा लिये थे।घटना की सूचना पर एसपी समेत मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे थे। मामले की जांच करते हुए टीम ने घटना के समय के घटना स्थल, मुख्य मार्गो व परतावल के बाहर निकलने वाले हर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक किया चोरों ने हाजी ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए थे हाजी ज्वेलर्स के बगल में मौजूद किराने की दुकान का सीसीटीव का फुटेज चोरी की घटना के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
