महाराजगंज। परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकली तीन लड़कियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर बरामद कर लिया। थाना परसामलिक पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों को उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई इस कार्रवाई से परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया।
घटनाक्रम के मुताबिक दोपहर तीन बजे महदेईया टोला पथरहवा निवासी महिला ने थाना परसामलिक पर आकर सूचना दी कि उसकी 18 साल की बेटी मोहल्ले की दो अन्य लड़कियों के साथ लापता है। एक साथ एक ही मोहल्ले से तीन लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और मु0अ0सं0 128/24 धारा 137 (2) B.N.S. थाना परसामलिक में पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने जल्द से जल्द खोज निकालने के लिये सर्विलांस और स्वाट टीमों की भी थाने की पुलिस के साथ लगाया। पुलिस की तत्परता से की गई कारवाई के चलते तीनों लड़कियों को पुलिस ने सूचना मिलने के महज दो घंटे के भीतर ही खोज निकाला। तीनों लड़कियों को पुलिस ने चंण्डीस्थान के पास से समय 05:00 बजे शाम को बरामद कर लिया। पूछताछ में बताया कि घर वालों की डांट से नाराज होकर वह घर से चली आईं थी। पुलिस ने सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।