20241113_062049

पुलिस ने चौपाल लगाकर लोगों को दी ये चेतावनी

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवां बुजुर्ग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिसवां मुन्शी चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय ने बेलवां प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करते हुए उनके समस्याओं को भी सुना।  इसके साथ ही साथ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का खलल एवं बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए आगाह भी किया।  चुनाव मैदान में अपनी उम्मीदवारी रखने वाले सभी प्रत्याशियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए चुनाव संपन्न कराने का दिशा निर्देश दिया तथा ये भी कहा कि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न  होने की स्थिति हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
चौपाल मे इज़हार, कमाल और फिरोज के जमीन  का विवाद आया जिसमें शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मौके पर ही 107 व 116 की कार्यवाही चौकी प्रभारी द्वारा की गई lग्राम सभा में दो शस्त्र धारी  हजरत खान व राज नारायण हैं l

यातायात नियमों के प्रति भी किया जागरूक

चौपाल मे चौकी प्रभारी ने यातायात माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया और बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से जान बच सकती है। इसलिए बाइकों पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। गाड़ी चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग कदापि ना करें l गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग करें और शराब पीकर गाड़ी अवश्य न चलाएँ l
इस कार्यक्रम के दौरान संजय पटेल, वशिष्ट पटेल, इसरार खान इज़हार खान, रमेश पटेल  परदेशी, सुरेंद्र पटेल, शिव नाथ गुप्ता, अमेरिका प्रसाद, सुदर्शन, दिलशाद खान, रोहित गुलाम रब्बानी,  शिक्षा मित्र श्री निवास सहित ग्राम सभा के अन्य सम्मानित लोगों के साथ ही साथ
हेड कांस्टेबल  राणा प्रताप सिंह, सर्वोदय पांडे,हरीश चंद्र गुप्ता, विक्रम गौड़, राजबहादुर, लक्ष्मी शंकर,अजय शर्मा नागेंद्र चौहान
भी मौजूद रहे।