20241113_062049

ड्यूटी को लेकर सिपाही व मुंशी भिड़े, मामला दर्ज

महराजगंज। अक्सर पुलिस अपराधियों पर लाठी भांजती है, लेकिन मंगलवार को सदर कोतवाली में एक पुलिस वाला ड्यूटी लगाने से नाराज अपने थाने के मुंशी से भिड़ गया। सहकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ और मुन्शी की तहरीर पर सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश कुमार और मुन्शी उमेश के बीच मंगलवार को रात ड्यूटी करने को लेकर विवाद हो गया। इस पर नाराज सिपाही मंगलवार की रात मुंशी के आवास पर पहुंच गया,  और मार पीट शुरू कर दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर रहे सिपाही मुंशी को अलग कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि पुलिस बल की कमी के चलते सिपाही राजेश कुमार की ड्यूटी शहर गस्त पर लगाई गई थी।
बुधवार को मुंशी उमेश की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीती देर रात मुकदमा अपराध संख्या 195/2021 धारा 323/504/506 ipc का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।