IMG-20250312-WA0001

बरगदवा पुलिस की पहल, ऑन द स्पॉट मामले के निपटारे के लिए ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम

सौरभ पाण्डेय
महराजगंज:-
बरगदवा थानेदार सुनील कुमार राय के माध्यम से बरगदवा थाना क्षेत्र में पडने वाले ग्राम सभा देवघट्टी व नारायणपुर में जन चौपाल लगाकर गांव के बुजुर्ग, संभ्रांत व्यक्तियों, रिटायरमेंट कर्मचारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी ,आशा कार्यकर्ती, शिक्षामित्र, शिक्षक, ग्राम प्रहरी व गांव के व्यक्तियों के मौजूदगी में महिला हेल्प डेक्स, वादी संवाद, आगंतुक डेस्क, साइबर सेल, मिशन शक्ति, एंटी रोमियो का हेल्प डेस्क लगाकर जनसुनवाई की गई तथा उपरोक्त हेल्प डेस्क के संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने जन चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों को जानकारी दी गई तथा गांव के भूमि संबंधी विवाद व महिला संबंधी विवाद और परिवारिक संबंध विवाद की सुनवाई की गई।