महराजगंज जिले के वनटांगिया गांव बरगदवा राजा के रहने वाले किसान रामगुलाब से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। वनग्राम बरगदवा राजा के रहने वाले किसान रामगुलाब से प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि पहले धान-गेंहूं व सब्जी की खेती करते थे, अब नारंगी शकरकंद की खेती कर रहे हैं। इसमें अच्छी आय हैं। उनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपने खेती के लिए कैसे व्यवस्था बनाई, तो रामगुलाब ने कहा कि प्रायोगिक तौर पर कम पूजी लगाकर शकरकंद की खेती शुरू कराई, बाहरी कंपनी ने अनुबंध किया तो उत्साह बढ़ा, इसमें बेहतर आय की उम्मीद के साथ काम किया गया है। भविष्य में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा।