20241113_062049

हैलो….. बिजली बिल करा दें जमा , नही तो कट जाएगा कनेक्शन

सौरभ पाण्डेय

भटहट:- राजस्व वसूली का दबाव बढ़ने पर बिजली निगम के खुटहन उपकेंद्र पर अस्थाई काल सेंटर स्थापित किया गया है। काल सेंटर से कर्मचारी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को फोन कर बिजली बिल जमा कराने का आग्रह करने के साथ ही कनेक्शन विच्छेदित कराने की चेतावनी भी दे रहे हैं। उपखंड अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि खुटहन विद्युत घर पर 1468 ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ता हैं । जो 2017 से अब तक एक भी बार बिजली बिल जमा नहीं किए हैं । वहीं सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले 6488 उपभोक्ताओं ने एक भी बार बिजली बिल जमा ही नहीं किया है । ऐसे उपभोक्ताओं की सूची निकाल कर दो कर्मचारियों को तैनाती के साथ कॉल सेंटर स्थापित किया गया है । उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया जा रहा है । साथ ही कर्मचारियों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि समय से बिजली बिल भुगतान हो जाने पर वे कनेक्शन विच्छेदन जैसी कार्यवाही से बच सकते हैं । अवर अभियंता पी के पाल ने बताया कि एक साथ पूरा बिजली बिल जमा नहीं कर पाने वाले बड़े बकायादार उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली निगम द्वारा पार्ट पेमेंट की सुविधा भी दी जा रही है।