20241113_062049

न्यू इयर नेपाल में मनाने का इंतजार कर रहे लोगों को लगा तगड़ा झटका

महराजगंज: नए वर्ष पर भारत नेपाल सीमा खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। नेपाल की 90 फीसद आबादी पर्यटन व्यवसाय पर आश्रित है। वीसा धरकों को नेपाल सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी थी, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए नेपाल में प्रवेश के दरवाजे बन्द होने से वहाँ के बाजारों की रौनक गायब है। नए साल पर सीमावर्ती जिले के लोग नेपाल का रुख करते हैं। नेपाल के सबसे पॉप्युलर डेस्टिनेशन पोखरा को माना जाता है, पर इस बार नए साल पर पोखरा के नैचरल ब्यूटी से लेकर अडवेंचर स्पॉट्स, धार्मिक स्थल, झील, दिलकश वादियां, हिमालय ट्रेल के अन्‍नपूर्णा सर्किट के गेटवे आदि को लोग मिस करेंगे।