IMG-20250312-WA0001

पुल निर्माण को ले कर धरना दे रहे लोगों ने चौथे दिन किया सड़क जाम

महराजगंज: कोठीभार विकास खंड सिसवा के ग्राम सोनबरसा- चैनपुर के बीच बने पुल के दो माह पूर्व टूटने और बरवां द्वारिका- बेलवा घाट मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सुधि नही लेने से गुस्साए ग्रामीणों का आमरण अनशन पिछले शनिवार से चल रहा था, आज मंगलवार को बेलवांघाट चौराहे पर पुल निर्माण को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने एक घण्टे तक रोड जाम रखा। लोगों का आरोप है कि प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते पुल निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। जाम की सूचना मिलते ही कोठीभार थाना के इंस्पेक्टर धनवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और समझा बुझा कर जाम हटवाया।