IMG-20250312-WA0001

सऊदी में एक्सीडेंट में घायल हुए परतावल क्षेत्र निवासी युवक के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने दुआ करने की अपील

महराजगंज: पत्रकार काका के पूर्व सवांददाता परतावल क्षेत्र के बरगदही निवासी सालमान अहमद तीन दिन पहले सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. सालमान अहमद के सिर में गंभीर चोट आई है, हालांकि धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. इस बीच क्षेत्र के लोग व दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सलमान के लिए दुआ करने की अपील की है.