महराजगंज। शासन स्तर से भिटौली में नया थाना खोलने पर लोगों ने प्रसन्नता जताई है। भिटौली में नया थाना बनने के बाद ग्रामीणों को अपराध संबंधी शिकायत के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दूसरी ओर पुलिस को भी अपराध रोकने में मदद मिलेगी। चार थानों के 62 गांव इसमें शामिल किए जाएंगे। फिलहाल भिटौली में सदर कोतवाली की पुलिस चौकी है।
भिटौली थाने में श्यामदेउरवा थाने के 10 गांव, कोतवाली के 34, पनियरा के नौ व घुघली के नौ गांव समेत कुल 62 गांवों को शामिल किया जाएगा।
थाना भिटौली के साथ तीन चौकी भिटौली सिसवा मुंशी शिकारपुर इसमें कुल 62 गाव सम्मिलित हुए है।
कोतवाली थाना से काटकर कुल 35 गाव क्रमशः शिकारपुर,भिसवा, सिसवा राजा, दरौली, ललकारपुर, बभनौली, मटिहनिया चौधरी,पचरुखियाँ तिवारी, गणेशपुर सोहरौना राजा, किशुनपुर, भिटौली, बांसपार नूतन, परसिया,अमवा भैंसी, बिंदवालिया,पिपरिया, धर्मपुर बाजार, मुडिला चौधरी, भैंसा, डेरवा, गैंगराई, सिसवा मुंशी, लक्ष्मीपुर खास, बेलवा बुजुर्ग,कम्हरिया खुर्द, जद्दुपिपरा, बर्गदही, मिर्जापुर पकड़ी, गोपाला, पिपरपाती तिवारी, लक्ष्मीपुर देउरवा, मिठौरा जंगल, कामता खुर्द, जमुनिया। थाना घूघली से काटकर 8 गाव क्रमशः
कोदइला, अगया, सेमरा राजा, लक्ष्मीपुर शिवाला, करमही, धर्मपुर,जगदीशपुर, गोड़धोवा थाना पनियरा से काटकर 9 गाँव क्रमशः
विशुनपुर खुर्द, जडार, महदेईया, सोहरौना तिवारी, राजमन्दिर, विशुनपुरा, बरियारपुर, मुडिला तिवारी, रामपुर खुर्द
थाना श्यामदेउरवा से काटकर 10 गाव क्रमशः
रुदलापुर, तरकुलवा,बलूवा, परसा खुर्द, पिपरा खादर, सिरसिया, पकड़ी दीक्षित, अहिरौली, छपिया, बांसपार सोहसा शामिल रहेगा।