भटहट:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट के सरकारी आवास में चिकित्सक के बजाय उनके एक करीबी पैथोलॉजी संचालक का कब्जा होने का आरोप लगा है । शिकायतकर्ता जयनारायण राय ने मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अधिकारी को पत्र देकर किया है ।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर संचालित पैथोलॉजी भटहट में तैनात एक चिकित्सक की बताई जा रही है । पैथोलॉजी के कर्मचारी चिकित्सक के लिए आवंटित सरकारी आवास में ही रहते हैं और जो जांच सरकारी अस्पताल में बिल्कुल निशुल्क होती है उसे भी अपने आदमियों के माध्यम से प्राइवेट पैथोलॉजी तक ले जाते हैं । आरोप है कि चिकित्सक पहले भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे । लगभग दो साल पहले उनका तबादला जैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर हो गया था । वही एक साल से वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए भेज दिए गए थे । वर्तमान समय में उनका तबादला बस्ती जनपद में हो गया है । भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रिलीव होने के बावजूद चिकित्सक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं । इस संबंध में एडिशनल सीएमओ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार चौरसिया ने बताया कि चिकित्सक को आवास खाली करने के लिए नोटिस दी जा चुकी है । यदि दो दिन के भीतर आवास खाली नहीं हुआ तो सोमवार को ताला तोड़कर कमरे को खाली करा दिया जाएगा । वहीं पैथोलॉजी के कर्मचारियों द्वारा रोगियों को बरगला कर प्राइवेट जांच कराने को विवश करने के आरोप पर अधीक्षक ने कहा कि शिकायतें मिली हैं । जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऐसे बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।