20241113_062049

Good News: सऊदी अरब ने कोविशील्ड को दी मान्यता, यात्रियों को बिना क्वारंटीन देश में मिलेगा प्रवेश

नई दिल्ली: एक लंबे समय बाद अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अपने यात्रा प्रतिबंधों (Travel Restrictions) में एक बड़ा बदलाव किया है. सऊदी अरब ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दिया है. अब कोविशील्ड (Covishield) धारक यात्री बिना किसी परेशानी के सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं. कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) वाले यात्रियों को अब अरब देश में पहुंचने पर क्वारंटीन से भी राहत दे दी गई है. एयरलाइन जल्द ही फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी सार्वजनकि करेंगी उस के बाद से भारत में वैक्सीन लगवाए व्यक्तियों को सऊदी में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी सऊदी सरकार के इस फैसल के बाद अब कोविशील्ड को उन आठ टीकों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है जिसमें फाइजर बॉयोएनटेक, कॉमिरेटी, ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका, एसके बायोसाइसं, वैक्सजेवरिया, मॉर्डन, स्पाइकवैक्स और जॉनसन एंड जॉनसन हैं.