चुनावी रंजिश के चलते ग्राम पंचायत सदस्य को प्रथम बैठक में शामिल नहीं होने देने का विरोधियों पर आरोप
परतावल विकासखंड के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मुबारक खान ने पुलिस अधीक्षक व कोतवाली थाना अंतर्गत सिसवां मुंशी चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि हमारे ग्राम सभा में कुल एक 10 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे जिसमें से एक सदस्य की मृत्यु हो गई बाकी एक पद रिक्त था बाकी 09 सदस्य निर्वाचित हुवें थे इनको 25 मार्च 2021 को वर्चुअल शपथ ग्रहण लेना था और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना था सभी निर्वाचित सदस्य व ग्राम प्रधान को सूचना दे दिया गया था मौके पर ग्राम प्रधान व 5 सदस्य उपस्थित होकर वर्चुअल शपथ ग्रहण लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए शासनादेश के अनुसार ग्राम सभा की पहली बैठक 27 मई 2021 को होनी थी इसमें सचिव द्वारा ग्राम प्रधान व सभी निर्वाचित सदस्यों को फोन के माध्यम से व बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों के घर पर नोटिस चस्पा किए आज दिनांक 27 मई 2021 को बैठक शुरू होने से पहले हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को डराया धमकाया गया व विरोधियों द्वारा डराया धमकाया जाने की वजह से बैठक में सिर्फ 1 सदस्य उपस्थित हो पाया जिससे बैठक की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी ग्राम सचिव अखलाक से बात करने पर बताया कि दो तिहाई संख्या ना होने की वजह से बैठक की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी इस संबंध में ग्राम प्रधान मुबारक खान ने चौकी प्रभारी सिसवां मुंशी को प्रार्थना पत्र देकर विरोधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं ।