IMG-20250312-WA0001

परतावल में कल नहीं लगेगा साप्ताहिक बाजार

महराजगंज। परतावल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को लगने वाला मशहूर साप्ताहिक बाज़ार कल दिनांक 30 जुलाई को नही लगेगा इस कि जानकारी चौकी इंचार्ज परतावल राम चरन ने दी चौकी इंचार्ज ने कहा कि कोरोना के चलते परतावल बाज़ार हॉटस्पॉट ज़ोन है इस वजह से साप्ताहिक लगने वाला बाज़ार सख्ती के साथ बंद कराया जाएगा।