20241113_062049

परतावल:रोजगार सेवक व प्रधान के बीच हुए मारपीट के मामले में प्रधान समेत चार पर मुकदमा दर्ज

परतावल क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहिया ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ने ग्राम प्रधान पर धमकी, अभद्रता, मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा सहित कई मामले में मुकदमा दर्ज कराया है बीते 21 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर में हुए मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर जरलहिया के रोजगार सेवक शिब्बन लाल यादव ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि ग्राम सभा के काम से ब्लाक कार्यालय के मनरेगा सेल दफ्तर में बैठे थे इसी दौरान ग्राम प्रधान श्याम पाण्डेय व उनके समर्थक आकर कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते मारने पीटने लगे।यह दृश्य देख ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों द्वारा किसी तरह मारपीट को रोककर झगड़ा समाप्त कराया गया।
थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शिब्बन यादव की तहरीर पर ग्राम प्रधान श्याम पाण्डेय, ईश्वर यादव, अनील यादव, दया यादव के खिलाफ धारा 353,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।