20241113_062049

सासंद प्रतियोगिता का शुभआरम्भ कल, तैयारी पूरी

महराजगंज। जनपद के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करने के लिए सासंद प्रतियोगिता का गुरुवार से आरम्भ हो रहा है। 9 फरवरी से 11 फरवरी तक विधान सभा स्तर पर परचम फहराने वाले खिलाड़ी 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जनपद स्तर पर हिस्सा लेगे।
उल्लेखनीय है कि सासंद खेल स्पर्धा मे हिस्सा लेने के लिए खिलाडियों को गूगल फार्म तहसील कालेज व स्टेडिएम आदि में पंजीकरण फार्म भरने की व्यवस्था की गयी थी।विधानसभा स्तर पर सदर के धनेवा धनेई स्टेडिएम सिसवा के बापू सताब्दी इंका जहदा फरेंदा का मिनी स्टेडिएम पनियरा का मिनी स्टेडिएम श्यामदेउरवा नौतनवा का मिनी स्टेडिएम बरवा कला मे स्पर्धा का आयोजन हो रहा है।सांसद खेल स्पर्धा मे एथलेटिक्स 100मीटर,200मी 400मी व 800मीटर दौड़,शाटपुट लम्बीकूद ऊंचीकूद,ताइक्वांडो वर्ग कैडेट जूनियर व सीनियर,कुश्ती कबड्डी खो खो वालीबाल रस्साकस्सी व क्रिकेट आदि खेलो मे खिलाड़ी दमखम आजमाएगे।स्पर्धा के पूर्व खेल मैदान मे व्यायाम व सहयोगी शिक्षको ने फिल्ड तैयार करया।स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए बैजनाथ सिंह अखिलेश पाठक राजेश धारिया अजय श्रीवास्तव डा रुद्र प्रताप यादव सुधाकर राय विवेक कुशवाहा रवि यादव आशीष सिंह अमरेन्द्र सिंह पंकज मौर्य आदि शिक्षको ने स्कोर सीट व फील्ड को तैयार करने मे योगदान निभाया।