20241113_062049

अभिभावक और शिक्षक ही गढ़ते हैं विद्यार्थी का भविष्य:सुरेंद्र प्रजापति

एमजीएम इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ शिक्षक छात्रअभिभावक सम्मेलन

महराजगंज। विकास खण्ड घुघली के गंगराई मे स्थित एम जी एम इंटर कॉलेज में शिक्षक छात्र अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया कॉलेज में हुए त्रैमासिक परीक्षा के कॉपियों को छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को दिखाया गया तत्पश्चात स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अभिभावकों के कर कमलों द्वारा ही मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया उक्त समारोह में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
अपने संबोधन में सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की सफलता के पीछे उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों का ही हाथ होता है। छात्र यदि लगनशील है तो उसे घर से लेकर शिक्षण संस्थान तक प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता है।तो वही अभिभावक वेद प्रकाश प्रजापति ने कहां की बच्चों के लिए अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है एक अन्य अभिभावक चंद्र शेखर प्रजापति ने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग होना विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान श्री राम पटेल, राम ललित, संतोष कुमार, अल्ताफ हुसैन कविता गौड़ पूजा चौधरी दाऊद हुसैन अलीमुल्लाह संदीप राजेंद्र पटेल ईश्वर यादव दिनेश प्रसाद शमशाद अंसारी अफसर खान आदि मौजूद रहे।