महराजगंज: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को युद्ध शुरू हो गया है युद्ध शुरू होने की खबर टीवी चैनलों पर प्रसारित देखकर यूक्रेन में पढ़ाई के सिलसिले में गए छात्र-छात्राओं के परिजनों के चेहरे की रंगत उड़ गई है। अपने बच्चों से लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं। भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। युद्ध शुरू होने से सैकड़ो भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे गए हैं महराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक के परसा खुर्द निवासी नौशाद पुत्र इब्राहिम भी यूक्रेन फंस गया है। उनके पिता के अनुसार उनका बेटा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया है नौशाद के पिता ने सरकार से अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। परसा खुर्द निवासी नौशाद उम्र 24 पुत्र इब्राहिम यूक्रेन शहर Uzhhorod के एक विश्वविद्यालय Uzhhorod National medical university एमबीबीएस कर रहा है पिछले पांच वर्ष पूर्व यूक्रेन पढ़ाई करने गया नौशाद अपने मां बाप का अकेला वारिस है नौशाद के पिता इब्राहिम ने बताया कि गुरुवार को नौशाद से बात हुई थी उसने बताया युद्ध यूक्रेन के पूरब बॉर्डर से शुरू हुआ है लेकिन नौशाद यूक्रेन के पश्चिम बॉर्डर पर रहता है जुलाई 2022 में उसकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी उन्होंने बताया कि रोज सुबह नौशाद से बात होती है वह ठीक है लेकिन परिवार में बेचैनी का माहौल है इब्राहिम ने बताया कि शादी के 14 वर्ष के बाद मेरे पहले बच्चे नौशाद का जन्म हुआ नौशाद के अलावा उसकी दो छोटी बहन शकीना खातून व याशमीन खातून है