
महराजगंज:परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा मोहनापुर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए हुए उप चुनाव की 21 फरवरी को मतगणना पूरी हो गई है।जिसमें सतेंद्र कनौजिया ने 28 वोट से चुनाव जीत लिया है सतेंद्र कनौजिया को 506 सुरेंद्र कनौजिया को 478 मत मिले जबकि 22 वोट इनवैलिड रहा कुछ माह पूर्व गेना देवी के मौत के कारण प्रधान पद रिक्त पड़ा था 19 फरवरी को वोट पड़े थे मतगणना के दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार के साथ श्यामदेउरवा,भिटौली, पनियरा की पुलिस फोर्स मौजूद रही