श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया टोले पर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है 50 वर्ष से भूमि पर मकान बनाकर रह रहे मकान मालिकों से चोरी-छिपे 50 वर्ष पूर्व में बिके जमीन को अली हसन व हबीबुल्लाह पुत्र मौसम अली ने पैसे लेकर एक पाटीदार के नाम आधी जमीन बैनामा कर दिया जानकारी के अनुसार नाजो पत्नी अनवारुल व गोविंद प्रजापति पुत्र सीताराम ने बुधवार को एसपी प्रदीप गुप्ता के चौपाल कार्यक्रम में तहरीर देकर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप आरोप लगाया है नाजो ने लिखित तहरीर में बताया कि उनके ससुर आशिक अली ने करीब 50 वर्ष पूर्व परतावल गोरखपुर मार्ग पर 4 डिसमिल आवासीय जमीन खरीदी थी परंतु उन्होंने इसका बैनामा नहीं कराया था और इस पर मकान बनाकर मेरे ससुर समेत उनके 6 लड़के रहने लगे मेरे ससुर की मृत्यु के बाद भी उस मकान में 6 लड़के रहते हैं उपरोक्त भूमि पर सरकारी कागजात में नाम 6 लड़को का नाम भी दर्ज है 26 अगस्त 2020 को अली हसन व हबीबुल्लाह ने पैसे लेकर मेरे एक पाटीदार को बैनामा कर दिया
वहीं दूसरे व्यक्ति गोविन्द प्रजापति ने तहरीर दे कर बताया कि मेरे दादा कतवारू प्रजापति ने करीब 50 वर्ष पूर्व मौसम अली 2 डिसमिल जमीन खरीदी थी जिस पर मेरा मकान बना है लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नही हुआ है मेरे दादा के मृत के बाद मेरे पिता समेत मेरा पूरा परिवार इस मकान में रहता है कुछ दिन पूर्व से अली हसन पुत्र मौसम अली हम से 4 लाख रुपये की मांग कर रहा है पैसे नही देने पर जमीन दूसरे को बैनामा करने की धमकी दे रहा है
इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील राय ने बताया कि एसपी साहब ने निर्देशित किया है मौके पर जा कर जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी