IMG-20250312-WA0001

पनियरा विधायक द्वारा कल कतरारी में होगा संतराज यादव का स्वागत कार्यक्रम

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. अध्यक्ष / सभापति निर्वाचित होने के पश्चात महराजगंज में प्रथम आगमन के शुभअवसर पर. सतराज यादव जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन के लिए पनियरा बिधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी अपने सभी कार्यकर्ताओं से किया निवेदन। सतराज यादव जी का भव्य स्वागत सुबह 10 बजे कतरारी में किया जायेगा तद्पश्चात महराजगंज में यह शुभ कायर्क्रम पूर्ण होगा। यह सूचना बिधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव जी द्वारा दी गई।