IMG-20250312-WA0001

पनियरा विधायक व कार्यकर्ताओं ने सभापति संतराज यादव का किया जोरदार स्वागत

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कतरारी में उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के नवनिर्वाचित सभापति संतराज यादव का महराजगंज में प्रथम आगमन पर अभिनंदन समारोह में स्वागत किया,आज सुबह से ही सभापति संतराज यादव के स्वागत की तैयारी चल रही थी,11 बजे के करीब जब काफिला कतरारी पहुँचा तो विधायक और उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया,और उसके बाद विधायक आवास परतावल बाज़ार में भी संतराज यादव का स्वागत किया गया इस दौरान, प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह,नंदू दुबे, विवेक पटेल, उमेश, गुप्ता, अंगद सिंह, प्रदीप उपाध्याय ,अजय गौतम, तेजा,छविनाथ, बागेश, उपेंद्र, गौरव पटेल,शिवम द्विवेदी,ठाकुर रौनियार,पनियरा विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, तथा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे