विधानसभा पनियरा बिधायक व प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा मण्डल परतावल में भारतीयजनतापार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डल शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके हुआ। इस कार्यक्रम में युवा नेता निर्भय सिंह, परतावल मण्डल अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, मण्डल महामंत्री अनिल यादव, अनु० मोर्चा अध्यक्ष अजय गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजन मद्धेशिया, किसान मोर्चा महामंत्री शिवशंकर विश्वकर्मा, विवेक पटेल, मण्डल प्रभारी व सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी चुनाव चर्चा किया व भाजपा सरकार के महान कार्यों को स्मरण कराते हुए संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि भारत व उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के रूप में देवदूत मिल गये है जो कोरोना जैसे महामारी में जनता का साथ हर तरीके से देने के लिए तैयार बैठे हैं चाहे वो मुफ्त राशन हो, दवा(सेनेटाइजर)हो, किसान सम्मान निधि द्वारा दी गयी राशि हो। महिलाओं के सुरक्षा हेतु महिला शक्ति हेल्प डेस्क क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक उदाहरण है।इस प्रशिक्षण में मौजूद समस्त कार्यकर्तायों को मास्क, सेनेटाइजर, अंगवस्त्र(गमछा), डायरी, कलम, प्रशिक्षण प्रारूप, पैड व फाइल भी वितरण किया इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान महामारी कोरोना से बचाव हेतु सोसल डिस्टनसिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क व सेनेटाइजर का विशेष ध्यान दिया गया।