IMG-20250312-WA0001

पनियरा विधायक ने क्षेत्र की बिजली समस्याओं से उर्जा मंत्री को कराया अवगत

महराजगंज। प्रदेश में बिजली की समस्या के समाधान,बिजली चोरी, बिजली बिल जमा न होने से सरकार को हो रहे नुकसान को लेकर सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा वर्चुअल मीटिंग किया गया!पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह अपने परतावल आवास से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होकर क्षेत्र की बिजली समस्या को उठाया, वर्चुअल मिटिंग के समय विधायक के परतावल आवास पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता मीटर एल सी यादव,अवर अभियन्ता सुनिल गुप्ता,अवर अभियन्ता मनीष पाण्डेय,अजय द्विवेदी, कौशल, जयहिन्द सिंह,अंगद सिंह मौजूद रहे।अवर अभियन्ता परतावल सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक सांसद के सहयोग से विद्युत चोरी रोकने और विद्युत बिल शत प्रतिशत जमा करने में सहयोग करने को कहा है, अवर अभियन्ता ने बताया कि परतावल के पनियरा व घुघली फीडर नुकसान में चल रहा है, जिससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा है!