पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के खेल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रहा ।
इस प्रतियोगिता लंबी कूद, दौड़, हैमर थ्रो, ऊंची कूद ,लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
बालक बालिका के सीनियर, जूनियर तथा सब जूनियर संवर्ग में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सदर तहसील के लगभग सभी माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और विद्यालय के बच्चों ने अपने खेल कौशल का प्रयोग प्रदर्शन किया।
सभी प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों की गणना के बाद पंचायत इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान दिया गया। लंबी दूरी के 5000 मीटर के सीनियर बालक वर्ग में कमलेश कुमार जबकि सीनियर बालिका के 5000 मीटर दौड़ में अनुराधा मौर्या को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में 3000 मीटर की दौड़ में मनीष वर्मा को पहला स्थान मिला जबकि बालिका वर्ग में चांदनी यादव को पहला स्थान मिला। सब जूनियर की लंबी कूद में संजीला मौर्य को पहला स्थान जबकि खुशी चौहान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।100 मीटर के सर्वाधिक प्रतिष्ठित दौड़ में सीनियर वर्ग में पहला स्थान दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार के नीरज कनौजिया को प्राप्त हुआ ,दूसरा स्थान सरस्वती ज्ञान मंदिर के शमशेर सिद्दीकी को प्राप्त हुआ जबकि तीसरा स्थान पंचायत इंटर कॉलेज परतावल के विकास चौरसिया को प्राप्त हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ आचार्य सुधीर कृष्ण त्रिपाठी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासन और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और यह भी कहा कि अनुशासन और लगन से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ही हेमंत कृष्ण त्रिपाठी, जनपद के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी जी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि 2 दिन की तहसील रैली के समापन के बाद इसी विद्यालय में 1 और 2 दिसंबर को जनपद की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी इसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित है ।
जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक विनोद सिंह ,रामनारायण ,अवधेश कुमार, डॉ अंशुमान त्रिपाठी दीपंकर पाण्डेय, अजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार ,धर्मेंद्र सिंह ,अजय सैनी ,सोनू बाबा, विनोद कुमार ,नबी आलम अंसारी, रवि द्विवेदी, प्रेमचंद वर्मा, दिग्विजय यादव, कन्हैया यादव, परमेंद्र वर्मा, सारिका पाण्डेय,अजय पासवान, पन्ने लाल वर्मा ,श्री राम सिंह, जलालुद्दीन, रुद्र यादव ,अजय श्रीवास्तव, बीरन प्रसाद उपस्थित रहे।