महाराजगंज: जिला समाजवादी पार्टी कार्य समिति की मासिक बैठक पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार करते हुए पार्टी ने जनपद में शिकारपुर और निचलौल में धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में हुए बड़े पैमाने पर हुए गबन और घोटाले तथा बृजमनगंज थाने में घटी घटना और कोल्हुई में सर्राफा व्यापारी के दुकान में हुए बड़ी चोरी पर शासन और जिला प्रशासन द्वारा उदासीनता बरतने को गंभीरता से लेते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन की हठधर्मिता समाप्त नहीं हुई और दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी।
आज की बैठक में पार्टी कार्यसमिति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए इसे हर स्तर पर लड़ने के लिए एक तैयारी समिति और दूसरा संचालन और प्रचार समिति बनाने का निर्णय लिया है समाजवादी पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र चौखम्भे राज्य के प्रावधान के अनुसार चलता है जिसमें ग्राम इकाई क्षेत्र इकाई और जिला इकाई प्रमुख है यदि तीनों पर समाजवादियों का कब्जा हो जाए तो राज्य इकाई पर कब्जा करना आसान हो जाएगा अपने अध्यक्षीय संबोधन में पार्टी जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है यह चुनाव सम्मानित कार्यकर्ताओं का है पार्टी ने पंचायत चुनाव के संचालन हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित की है जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकारें आती-जाती रहती है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगी पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का इस सरकार मे सत्ताधारियों के इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है पार्टी कार्यकर्ता विनोद जायसवाल के ऊपर किए गए पुलिसिया अत्याचार को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी अगर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद जी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य बनाकर लड़ना चाहिए और जीत हासिल करना चाहिए बैठक का संचालन पार्टी के जिला महासचिव दीनबंधु यादव ने किया आज के मासिक बैठक में डॉ कृष्णभान सिंह सैंथवार, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, जगदम्बा गुप्ता, अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला, जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, बिन्द्रेश कनौजिया, जितेंद्र यादव, निर्देश मंगल, नबी अहमद, मदन गोपाल यादव, राधेश्याम मौर्य, शमीम खान, अमरजीत साहनी, शैलेश श्रीवास्तव, राममिलन गौड़, रामनारायण एडवोकेट, सुमन ओझा, राम सुधार यादव, राजू दुबे, राकेश यादव, केशव जायसवाल, रंजीत यादव, राहुल पाण्डेय, सतीश यादव, फूलचंद यादव, रविंद्र वर्मा, इकराम उल हक, विशाल ओझा, हीरालाल जख्मी, विनोद जायसवाल, मासूम अली, अरविंद यादव, सीताराम यादव, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, राजेश निषाद, सूरज यादव, अखलाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।