परतावल ब्लॉक के एक गांव में जो ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है उसका कोरोना आरटीपीसीआर भी आज पॉजिटिव आया है। मरीज के भाई ने लखनऊ केजीएमसी में कोरोना जांच कराया लेकिन भर्ती नहीं कराया बल्कि वहां से लेकर महराजगंज वापस आ गया है।परतावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह ने बताया कि मरीज को जिला अस्पताल भेज दिया गया था।मरीज का भाई भी लगातार सम्पर्क में था जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सीएमओ और सीएमएस दोनों लोगों से बात हुई लेकिन भर्ती होने के पहले ही मरीज का भाई स्वास्थ्य कर्मी को धोखा देकर मरीज को लेकर घर चला आया। बीडीओ परतावल प्रवीण शुक्ला ने बताया कि निगरानी समिति के सदश्यों को मरीज की सूचना है, निगरानी समिति द्वारा लगातार मरीज और उसके घर वालों की गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है।निगरानी समिति के सदश्यों द्वारा मरीज को दवा उपलब्ध करा दी गई है।