
सिकंदराबाद से गोरखपुर के लिए चली बस का मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 सोहागी पहाड़ पर बीती रात भीषण हादसा हो गया था। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, 27 यात्री घायल हैं। मृतकों में एक की पहचान महराजगंज निवासी सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई व हादसे में घायल मुकेश पुत्र विजई, शिव परसन पुत्र चोकट , ऋषिकेष उर्फ गुलशन रॉय पुत्र वीर बहादुर घुघुली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा निवासी व श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मंगलपुर निवासी 21 वर्षीय मनीष पुत्र रामजी के रूप में हुई। सोहागी पुलिस मौके पर पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सभी दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। इलाके के सीएमओ ने बताया है कि घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।