20241113_062049

श्यामदेउरवा: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण सम्पन्न

सौरभ पाण्डेय
महराजगंज।
उत्तर प्रदेश सरकार नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए प्रशिक्षण देने का आयोजन कर रही है। डिजिटल माध्यम से ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व तथा विभागीय योजनाओ, ग्राम पंचायत विकास योजना, एस.डी.जी. ई-गवर्नेंस, स्वच्छ भारत मिशन ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन जैसे विषयों पर रूचिकर वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण की शुरूआत गुरुवार को विकास खण्ड परतावल के श्यामदेउरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई। इसमें प्रधानों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना तहत ग्राम पंचायत और ग्राम विकास विभागों द्वारा होने वाली कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण कराने, ग्राम सभा की आर्य अर्जित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रधानों के अधिकार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विकास कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण कराने का आह्वान किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी विनय पाण्डेय व ग्राम प्रधान मालती देवी, परामजोता देवी, मीना देवी, वीरेंद्र चौधरी, जयप्रकाश यादव, जनार्दन यादव, हिसामुद्दीन कृष्णमुरारी यादव, अंगीरा देवी समेत कई प्रधान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।