IMG-20250312-WA0001

मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति की हालत गंभीर

नगर पंचायत परतावल में हाइवे मार्ग पर बनी सीमेंटेड खड़ंजे से हो सकती है बड़ी घटना इस मानक विहीन सड़क पर अक्सर बिगड़ जाता है वाहनों का संतुलन।

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल मे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनायें एक गंभीर विषय बनी हुई हैं। इन दुर्घटनाओं के अलग अलग कारण भी हैँ। आये दिन हो रही सड़क दुर्घनायें कभी आवारा पशुओं के सड़क पर घूमने के कारण, तो कभी सड़क की गुणवत्ता के कारण,तो कई बार तेज रफ़्तार के साथ वाहन चालकों की लापरवाही भी घटना का मुख्य कारण होता है। कुछ ऐसी ही घटना दिनांक 04/03/2022 को घटी जहां बाइक सवार ने एक बृद्ध ब्यक्ति को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया।दुर्घटना में घायल वृद्ध की हालत नाजूक बताई जा रही है।मिली सुचना के अनुसार परतावल नगर पंचायत के ग्रामसभा बभनौली निवासी रामचंदर अपने खेत की ओर जा रहे थे की तभी परतावल कप्तानगंज हाइवे मार्ग पर आ रही यूपी0 पी0 56यस 2678 मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर कूल तीन लोग सवार थे। मोटरसाइकिल सवार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और रामचंदर को ठोकर मार दी।जिसमें रामचंदर बुरी तरह घायल हो गए सुचना पाकर मौके पर पहूँची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल वृद्ध ब्यक्ति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल बाजार ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया डॉक्टरों द्वारा वृद्ध रामचंदर की हालत बेहद नजूक बताई जा रही है घटना की लिखित शिकायत परिवारिजनों ने पुलिस को दी है।