महराजगंज। घुघुली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द में मंगलवार को डीह की भूमि की पैमाइश करने पहुंचे राजश्व टीम का विरोध कर रहे बुजुर्ग अचानक अचेत होकर गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा राजश्व टीम ,ग्रामप्रधान और स्थानीय पुलिस पर दबाब बनाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़री खुर्द गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग हरिवंश पांडेय के घर के सामने डीह की जमीन है। ग्राम प्रधान उस भूमि को ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि बताकर उसे सुरक्षित करना चाहते थे। इस मामले में हरिवंश के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया था, लेकिन दस जुलाई को न्यायालय ने स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया था। मंगलवार को ग्राम प्रधान लेखपाल व पुलिस को लेकर पैमाइश कराने पहुंच गए। इसी दौरान विवाद हो गया। तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल मौके से वापस लौट गए। उसी दौरान हरिवंश पांडेय की अचानक मौत हो गई।
मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। इसके बाद ग्रामीण व परिजन शव को लेकर पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए जाने लगे। इसकी भनक मिलते ही कोतवाली, भिटौली व घुघली पुलिस के साथ सीओ सदर अजय सिंह चौहान शिकारपुर के भिसवा चौराहे पर पहुंचे। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गई। एसडीएम दिनेश मिश्र व सीओ गांव में पहुंचे। परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मामले में एसडीएम ने हल्का लेखपाल को निलंबित कर दिया है।