IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:नोडल ऑफिसर ने किया सामुदायिक रसोई व ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण


महराजगंज,15 मई/ स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/ विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने अपने जनपद भ्रमण के आठवें दिन आज तहसील फरेंदा के अंतर्गत सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा स्थित ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण भी किया तथा प्रवासी कामगारों के आने के विवरण की जानकारी भी प्राप्त किया । जानकारी के अनुसार 1मई से 14 मई तक कुल 32821प्रवासियों का आगमन जनपद में हुआ पाया गया है। ट्रांजिट कैंप की अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।