रमजान के पवित्र महीने का समापन बस कुछ समय बाकी रह गया है। रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है और आज अलविदा जुम्मा था। सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में आज 29वां रोजा था और वहां आज चांद को देखने की कोशिश की गई। सऊदी अरब में चांद का दीदार 22 मई को नहीं हो सका है। इसके बाद अब वहां रविवार (24 मई) को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।
वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि भारत में ईद का त्योहार सोमवार को मनाया जा सकता है, भारत में कल शनिवार को रमजान के 29 रोजे पूरे होंगे. ऐसे में अगर आज चाँद दिखा तो रविवार को ईद मनाई जा सकती है. खाड़ी देशों में रमजान के 29 रोजे पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज पूरी संभावना थी कि वहां चाँद दिख जाए. चाँद देखने को सभी की निगाहें आसमान की ओर लगी हुई थी पर चाँद नही दिखा.