सरकार की ओर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने और खपत के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इसे लेकर खूब मनमानी कर रहे हैं। धानी क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है,धानी ब्लॉक के ग्राम सभा कानापर में हाजरा खातून पत्नी इस्लाम बिना बिजली के कनेक्शन के ही बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों ने बिजली का बिल भेज दिया। हर महीना बिल आता है तो इसकी शिकायत भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल पहले शासन की ओर से घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना संचालित की गई। इसके तहत, प्रावधान किया गया कि जिन मजरों तक बिजली नहीं पहुंची वहां तक विद्युतीकरण कर लोगों को कनेक्शन दिए जाएं। कार्यदायी संस्था इस योजना को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था की कारगुजारी भी सामने लगी है। कार्यदायी संस्था की ओर से जैसे-तैसे पोल, तार और ट्रांसफार्मर लगाने के बाद संबंधित मोहल्ले के लोगों को कनेक्शन देने के लिए आधार कार्ड और फोटो लिया गया था। लेकिन कनेक्शन नहीं किया। लोग इंतजार करते रहे कि कर्मचारी उनका कनेक्शन करेंगे लेकिन कार्यदायी संस्था के कर्मी इसके बाद गायब हो गए और अब बिना बिजली जलाए ही उनके यहां पांच से सात हजार के बिल पहुंचने लगे हैं।