
महाराजगंज। पनियरा ब्लॉक के अंतर्गत लक्ष्मीपुर देउरवा में हर साल की भांति इस साल भी स्वर्गीय सदरुलहक क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है यह मैच 2 रनों का खेला जाएगा।यह प्रतियोगिता का आयोजन4नवंबर से 6 नवंबर तक रखा गया है टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा भव्य ग्राउंड बनाया जा रहा है इस टूर्नामेंट विजेता टीम को 5000रुपए का इनाम दिया जाएगा और उप विजेता को 3500 रुपए का इनाम दिया जाएगा और दोनो विजेताओं को शील्ड एवं मैडल भी दिया जाएगा यह जानकारी स्वर्गीय सदरुलहक क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों ने दिया।